धनबाद, जुलाई 5 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता डीसी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार (जेआरडीए) के तहत बलियापुर टाउनशिप में आवंटित आवासों को लेकर समीक्षा बैठक की गई। बैठक में बेलगड़िया टाउनशिप में रहनेवाले लोगों को 99 साल के लिए मकान लीज पर देने के मुद्दे पर चर्चा की गई। इस दौरान बेलगड़िया टाउनशिप में आवंटित हो चुके आवास में रह रहे परिवारों तथा आवंटित होनेवाले आवासों को लीज पट्टे देने के लिए बीसीसीएल के जीएम एस्टेट, जीएम झरिया मास्टर प्लान, सब रजिस्ट्रार एवं जेआरडीए की टीम के साथ चर्चा की गई। इस संबंध में डीसी ने बीसीसीएल, जेआरडीए एवं सब रजिस्ट्रार को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए सही प्लान एवं प्रक्रिया बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मौके पर बीसीसीएल के जीएम स्टेट, जीएम झरि...