धनबाद, जुलाई 8 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता डीसी आदित्य रंजन के निर्देशानुसार बेलगड़िया के लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए डीएमएफटी टीम ने बेलगड़िया में बैठक कर लोगों को मत्स्य पालन व मशरूम खेती योजना की विस्तृत जानकारी दी। डीएमएफटी टीम लीडर शैलेश तिवारी ने बताया कि डीसी के निर्देश पर डीएमएफटी पीएमयू व जेआरडीए ने वहां बैठक कर लोगों से मत्स्य पालन व मशरूम कल्टिवेशन के बारे में विस्तृत चर्चा की, जिससे रोजगार का नया अवसर प्रदान किया जा सके। बैठक में योजना की जानकारी देते हुए बताया गया कि बेलगड़िया के दोनों तालाबों का जीर्णोद्धार किया जाएगा। उत्पाद रखने के लिए स्टोर रूम, बिक्री करने के लिए वेंडिंग जोन व मछली पालन के लिए हेचरी बनेगा। परिवहन के लिए दो वाहन भी मुहैया कराए जाएंगे। यह योजना लगभग एक करोड़ रुपए की है। इसके लिए 20-30 लोगों की एक रज...