धनबाद, नवम्बर 13 -- बलियापुर, प्रतिनिधि। बेलगड़िया स्थित पावरग्रिड के स्टोररूम से 90 लाख की संपत्ति की चोरी हुई है। मामले में घटना के एक सप्ताह बाद बुधवार को बलियापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार का कहना है कि घटना चार नवंबर देर रात की बतायी जा रही है। घटना के एक सप्ताह तक मामले को ले आनाकानी चलती रही। बाद में प्रोजेक्ट मैनेजर धर्मेन्द्र कमावत की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। प्रोजेक्ट मैनेजर का कहना है कि चोरों ने स्टोर रूम का ताला तोड़ 220, 132 व 133 केवी के आइसोलेटर का सारा कॉपर व अन्य सामान चुराया है। घटना के वक्त कार्यस्थल पर एक नाइट गार्ड के अलावा सात कर्मी मौजूद थे। इसके बावजूद चोरों ने घटना को कैसे अंजाम दिया, यह जांच का विषय है। घटना के एक सप्ताह बाद प्राथमिकी दर्ज कराए जाने को लेकर भी सवाल ...