धनबाद, अगस्त 7 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। डीसी आदित्य रंजन ने बुधवार को बेलगड़िया में कौशल सह आजीविका विकास कार्यक्रम पर बीसीसीएल के साथ बैठक की। बेलगड़िया में मूलभूत सुविधाओं के विकास पर चर्चा हुई। वहां छह मेगावाट पावर ग्रिड के निर्माण पर चर्चा हुई। डीसी ने कहा कि बेलगड़िया टाउनशिप के लोगों को स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, पानी, बिजली सहित मूलभूत सुविधाएं मिलनी चाहिए। बेलगड़िया में सूक्ष्म उद्यम के विकास, विभिन्न संरचना की स्थापना के लिए जरूरी भूमि, आजीविका गतिविधि के साधन के रूप में ई-रिक्शा प्रदान करने, प्राथमिक और मिडिल स्कूल में स्मार्ट क्लासरूम परियोजना पर चर्चा हुई। साथ ही एलटीएच के सत्यापन और गैर-एलटीएच परिवारों के प्रमाणीकरण के लिए जागरुकता अभियान में तेजी लाने, रूफ टॉप सोलर की स्थापना, दो इलेक्ट्रिक बसों के संचालन, मुकुंदा और सुरं...