धनबाद, फरवरी 25 -- धनबाद, विशेष संवाददाता बेलगड़िया टाउनशिप के लोगों के लिए रोजगार के अवसरों का विकास होगा। टाउनशिप में रहने वाले विस्थापितों को रोजगार से जोड़ा जाएगा। सोमवार को डीडीसी सादात अनवर ने कौशल विकास की बैठक में यह बात कही। मालूम हो कि आपके अपने लोकप्रिय अखबार हिन्दुस्तान की ओर से बोले धनबाद में 23 फरवरी के अंक में बेलगड़िया में रोजगार से साधनों की कमी की बात प्रमुखता के साथ उठाई गई थी। हिन्दुस्तान की टीम बेलगड़िया के लोगों की समस्या जानने के लिए पहुंची थी। वहां के लोगों ने कहा था कि बेलगड़िया टाउनशिप में वैसे तो कई समस्या है लेकिन सबसे बड़ी समस्या आसपास में रोजगार के साधन का नहीं होना है। सोमवार को कौशल विकास की समीक्षा बैठक में डीडीसी ने बेलगड़िया टाउनशिप के लोगों को रोजगार से जोड़ने की कार्य योजना तैयार करने का निर्देश अधिकार...