धनबाद, दिसम्बर 2 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। बीसीसीएल सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल ने सोमवार को करमाटांड़ टाउनशिप का दौरा कर पुनर्वासित परिवारों से संवाद किया। साथ ही उनकी आवश्यकता, समस्याओं व सुझावों पर विस्तृत रूप से संज्ञान लिया। सीएमडी ने कहा कि झरिया पुनर्वास भारत सरकार की प्राथमिक परियोजनाओं में से एक है। हाल में कोयला सचिव विक्रम देव दत्त व कोल इंडिया के अध्यक्ष सनोज कुमार झा के निरीक्षण व मार्गदर्शन के अनुरूप बीसीसीएल करमाटांड़ और बेलगड़िया टाउनशिपों को मॉडल पुनर्वास टाउनशिप के रूप में विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है। करमाटांड़ के लोगों से संवाद कर उन्होंने कहा कि करमाटांड़ टाउनशिप का समुचित विकास शीर्ष प्राथमिकता में है। पुनर्वासित परिवारों को सड़क, पानी, स्वास्थ्य सहित अन्य सार्वजनिक सुविधाएं और आजीविका के पर्याप्त अवसर उपलब्ध करवान...