गया, सितम्बर 13 -- बेलागंज प्रखंड के बेल्हाडी गांव में धान की फसल अचानक सूखने लगी है। इससे किसान चिंता में हैं। इस मामले को आपके अपने हिन्दुस्तान अखबार ने प्रमुखता से उठाया था। खबर प्रकाशित होने के बाद शनिवार को पौधा संरक्षण, उप निदेशक मगध प्रमंडल भूषण प्रसाद व निरीक्षक सुनील कुमार के नेतृत्व में कृषि वैज्ञानिकों की एक टीम गांव पहुंची और खेतों में जाकर धान की फसल की बारीकी से जांच की। वैज्ञानिकों ने जांच के दौरान पुष्टि की कि धान की फसल में सूखा रोग (बैक्टेरियल लीफ ब्लाइट) का प्रकोप हुआ है। इस रोग के कारण धान की पत्तियां पीली होकर सुखने लगती हैं और पैदावार पर सीधा असर पड़ता है। फसल की बिगड़ती हालत देख किसान काफी परेशान हैं। वैज्ञानिकों ने किसानों को तुरंत उपचार के तौर पर स्ट्रेप्टोमाइसिन सल्फेट 90 प्रतिशत और टेट्रासाइक्लिन हाइड्रोक्लोराइड...