भागलपुर, सितम्बर 27 -- नाथनगर (भागलपुर), हिन्दुस्तान प्रतिनिधि मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के बेलखोरिया में तलाकशुदा दामाद ने गुरुवार की रात ससुराल में घुसकर सो रही सास की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। मृतक महिला की पहचान शाहकुंड के गौरा गांव निवासी मो. शेख इकबाल की 55 वर्षीय पत्नी बीबी कौशर के रूप में हुई है। मृतक महिला को पांच बेटी और बेटा था। वह अपने मायके में ही रहती थी। घटना को लेकर मृतक महिला की बेटी शबनम ने बताया कि वे लोग घर से गुरुवार रात खाना पीना खाकर सोने चले गए थे। उसकी मां घर के बाहर बरामदे पर सोई थी। देर रात डेढ़ बजे के करीब उसका पहला शौहर मो. आफताब आया और उसकी मां पर धारदार चाकू से पेट पर तीन जगहों पर वार कर दिया और भाग गया। चाकू लगने से मां के पेट से काफी खून बहने लगा वह बेहोश हो गई। रात के ढाई बजे उसे मायागंज अस्पताल लेकर पहुंच...