भागलपुर, अप्रैल 28 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मधुसूदनपुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर शनिवार की देर रात छापेमारी अभियान चलाकर बेलखोरिया पंचायत स्थित बगीचा से भारी मात्रा में प्लास्टिक पैकेट में सिल पैक एक क्विंटल 66 किलो गांजा बरामद किया है। अबतक इतनी बड़ी मात्रा में नाथनगर के तीनों थाना क्षेत्र में गांजा की बरामदगी नहीं हुई थी। एसपी सिटी शुभांक मिश्रा ने मधुसूदनपुर थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष को देर रात गांजा की तस्करी की सूचना मिली। इसके बाद एसएसपी के निर्देशानुसार एक टीम का गठन कर बगीचा में ऑपरेशन चलाया गया। वहां एक नई लावारिस बाइक भी बरामद हुई। यह कार्रवाई भागलपुर पुलिस की बड़ी उपलब्धि है। साथ ही गांजा तस्कर जो थे उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित नहीं हो पाई। बाइक के रजिस्ट...