भागलपुर, मई 16 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र की बेलखोरिया पंचायत के सोखर गांव में दर्जनों ग्रामीणों ने गुरुवार को पेयजल संकट को लेकर हंगामा किया। ग्रामीणों ने स्थानीय जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधि के खिलाफ नारेबाजी कर अपना विरोध जताया। ग्रामीणों ने बताया कि यदि पेयजल संकट का स्थाई समाधान नहीं हुआ तो आगे नाथनगर-दरियापुर मुख्य मार्ग जाम करेंगे। ग्रामीणों की मानें तो बीते 15 दिनों से गांव के लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस गए हैं। कई बार इसकी समस्या लेकर पीएचईडी के अधिकारी से मिलकर भी शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। पंचायत के मुखिया, वार्ड सदस्य से भी शिकायत की। लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। अंत में थक-हारकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना था कि इतनी भीषण गर्मी में घरों में नहाने-धोने तक के लिए पानी नहीं है। ग्रामीण कपि...