जहानाबाद, मई 26 -- करपी, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के स्वास्थ्य उप केंद्र सह हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर बेलखारा को राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। एनक्वास ग्रेडिंग के लिए 25 अप्रैल को राज्य स्वास्थ्य समिति के द्वारा भेजी गई टीम ने निरीक्षण किया था। पूरे राज्य के 200 स्वास्थ्य उप केंद्र सह हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण में बेलखारा को राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। निरीक्षण के क्रम में टीकाकरण कक्ष, ओपीडी, दवा वितरण कक्ष, आपातकाल कक्ष तथा साफ सफाई समेत अन्य सभी सुविधाओं का विस्तार पूर्वक जायजा लिया गया था। पूरे राज्य में निरीक्षण के उपरांत तैयार किए गए प्रतिवेदन में बेलखारा को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। इस हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का उद्घाटन 14 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था। प्रभारी चिकित्सा...