जहानाबाद, अप्रैल 12 -- करपी , निज संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के बेलखरी गांव के बगीचा से बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। थानाध्यक्ष सचिन कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि शनिवार को शराब की बड़ी खेप पहुंचने वाली है। सूचना मिलते ही सशस्त्र बलों को साथ लेकर थानाध्यक्ष ने छापेमारी की। पुलिस को दूर से देखते ही धंधेबाज फरार हो गए। हालांकि पुलिस ने बड़ी मात्रा में शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त कर ली। थानाध्यक्ष सचिन कुमार ने बताया कि रॉयल स्टेग की 64 बोतल कुल 24 लीटर तथा 8 पीएम की कुल 44 बोतल कुल 16.5 लीटर शराब बरामद हुई है। कुल मिलाकर 40 .5 लीटर विदेशी शराब को बरामद किया गया है। थानाध्यक्ष सचिन कुमार ने बताया कि शराब का कारोबार नहीं चलने दिया जाएगा। जो लोग भी इस धंधे में शामिल हैं इसे छोड़ दें। बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है। कि...