जहानाबाद, जुलाई 31 -- करपी, निज संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के बेलखरी मठिया गांव से चोरी की बाइक के साथ सतीश कुमार नामक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष सचिन कुमार को गुप्त सूचना मिली थी बेलखरी मठिया गांव निवासी सतीश कुमार चोरी की बाइक चला रहे हैं। सूचना मिलते हीं थानाध्यक्ष ने पीएसआई पप्पू कुमार, सहायक अवर निरीक्षक मदन चौधरी तथा विनय पांडे के साथ अन्य पुलिस कर्मियों के सहयोग से छापेमारी की। छापेमारी के क्रम में चोरी की अपाची मोटरसाइकिल के साथ सतीश कुमार को गिरफ्तार किया गया। गाड़ी की चेचिस नंबर तथा नंबर प्लेट से पता चला कि गाड़ी गया जिला के यूनिवर्सिटी थाना अंतर्गत बारा गांव निवासी उपेंद्र कुमार की है। दूरभाष पर संपर्क करने पर उपेंद्र कुमार ने बताया कि 2 वर्ष पूर्व जहानाबाद से मेरी अपाची मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी। इस संब...