जहानाबाद, मई 5 -- करपी, निज संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के बेलखरी गांव में आयोजित श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ संपन्न हो गया। प्रसिद्ध संत राम प्रपन्नाचार्य जी के द्वारा 7 दिनों तक श्रीमद् भागवत कथा के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। अपनी अमृतवाणी का रसपान करवाते हुए श्रद्धालुओं को श्रीमद् भागवत कथा एवं कथा के माध्यम से जीवन जीने की कला बताई। पाश्चात्य संस्कृति के भागमभाग में मनुष्य कैसे स्वस्थ रहेगा तथा चित्त कैसे शांत रहेगा, इस संबंध में स्वामी जी के द्वारा विस्तार से वर्णन किया गया। शंकर भगवान एवं बजरंगबली की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आयोजित इस महायज्ञ में काफी दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचे तथा 7 दिन तक अमृत कथा का रसपान किए। समापन के उपरांत भव्य भंडारा का आयोजन किया गया। भंडारा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण की। आयो...