जहानाबाद, अप्रैल 29 -- करपी, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के बेलखरी गांव में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को कलश यात्रा के साथ ही सप्ताह ज्ञान यज्ञ की शुरुआत हो गई । बड़ी संख्या में श्रद्धालु यज्ञ स्थल से कलश लेकर मखमिलपुर पुनपुन नदी घाट पहुंचे। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश में पवित्र जल भर गया तथा पुन: 6 किलोमीटर की पैदल यात्रा करते हुए श्रद्धालु यज्ञ स्थल पर पहुंचे जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश की स्थापना की गई। श्रीश्री 1008 श्री स्वामी राम प्रपन्नाचार्य जी एवं हरे रामाचार्य जी महाराज के पावन सानिध्य में महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है । भव्य रासलीला का आयोजन यज्ञ स्थल पर किया जा रहा है। दूर-दूर से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यज्ञ समिति के द्वारा विशेष प्रबंध किए गए हैं। कलश यात्रा म...