जहानाबाद, फरवरी 13 -- अरवल, निज संवाददाता। प्रगति यात्रा के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अरवल जिले के करपी प्रखंड के बेलखरा गांव में शुक्रवार को आगमन होगा। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सभी कार्यक्रम स्थल पर तीन लेयर में पुलिस जवान एवं पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। जगह- जगह पर पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी तैनाती की गई है। मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा कार्यक्रम के दौरान कहीं पर किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इनामूल हक मैंगनू ने बताया कि प्रगति यात्रा के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। कार्यक्रम स्थल पर अलग से एक आईपीएस अधिकारी के अलावे 10 डीएसपी स्तर के पदाधिकारी की तैनाती की गई है। वहीं 450 इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर के अलावा भारी संख्या में पुलिस के ज...