प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 14 -- बाबा बेलखरनाथ धाम। बाबा बेलखरनाथ धाम परिसर में शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर विविध कार्यक्रम होंगे। इसके लिए भगवान श्रीकृष्ण का पंडाल सजाया जा रहा है। आयोजक बद्रीनाथ गिरी ने बताया कि कृष्ण जन्मोत्सव पर अयोध्या, लखनऊ, सुल्तानपुर के भजन गायक भजन कीर्तन करेंगे। शनिवार शाम सात बजे से रात एक बजे तक भजन कीर्तन के साथ भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के पश्चात आरती तथा प्रसाद वितरण होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...