प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 11 -- ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि की अवसर पर बुधवार को बाबा बेलखरनाथ धाम में श्रद्धालुओं की बैठक हुई। इसमें सेवा समिति के नए अध्यक्ष का चुनाव भी संपन्न हुआ। बैठक में निवर्तमान अध्यक्ष शीतला प्रसाद सिंह उर्फ मदन में समिति की कार्यवाही की रूपरेखा रखी, जिसे उपस्थित सदस्यों ने अनुमोदित किया। इसके बाद सभी सदस्यों ने निवर्तमान अध्यक्ष शीतला प्रसाद सिंह उर्फ मदन को नई कार्यकारी गठित करने के लिए अध्यक्ष के रूप में नामित किया। साथ ही आगामी सावन मास मेला की तैयारी तथा अन्य विकास कार्यों के लिए नई कार्ययोजना तैयार की गई। इस मौके पर अरुण प्रताप सिंह, कृष्णकांत मिश्र, महेन्द्र कुमार दूबे, सुधाकर सिंह, प्रेम नारायण उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...