हाजीपुर, जुलाई 22 -- तेज धूप और भीषण गर्मी में परेशान रहे लोग, विभिन्न सड़कों से आने वाली गाड़ियों की हो जाती है गुत्थम गुत्थी महुआ,एक संवाददाता। विभिन्न सड़क से होकर महुआ हाजीपुर मार्ग के बेलकुंडा चौराहा पर निकलने वाली गाड़ियों की गुत्थम गुत्थी के कारण सोमवार को एक बार फिर भयंकर जाम लग गया। जिससे राहगीरों को भारी परेशानी हुई। खासकर तेज धूप और गर्मी में लोग परेशान रहे। उक्त चौराहा पर सराय के रैक पॉइंट से बड़ी-बड़ी गाड़ियों को आने के कारण भीड़ काफी बढ़ जा रही है। बड़ी गाड़ियों को चौक पर निकालने में दिक्कत होती है। जिसके कारण जाम लग जाता है। इधर राजापाकर से आने वाली गाड़ियां भी मार्ग को अवरुद्ध कर दे रही है। जिसके कारण हाजीपुर से महुआ और महुआ से हाजीपुर सहित विभिन्न शहरों को जाने वाली गाड़ियों को दिक्कत होती है। नतीजतन जाम लगना स्वाभाविक हो...