आजमगढ़, मई 22 -- आजमगढ़। नगर के बेलइसा स्थित सब्जी और फल मंडी में जगह-जगह कूड़े का अंबार लगा हुआ है। बारिश के मौसम में इधर-उधर फेंके गए खराब सब्जी और फल बजबजा रहे हैं, जिससे उसके दुर्गंध से दुकानदारों के साथ ही मंडी में खरीदारी करने के लिए आने वाले ग्राहक भी परेशान रहते हैं। व्यापारियों का कहना है कि मंडी में नियमित सफाई के साथ ही कूड़े का उठान होना चाहिए, लेकिन अधिकारियों की उदासीनता से सफाई व्यवस्था बेपटरी हो गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...