एटा, फरवरी 22 -- ब्लॉक जैथरा एवं निधौली कलां की रिक्त ग्राम पंचायतों में तैनाती करने के बाद भी संबंधित सफाई कर्मी पंचायतों में कार्य करने नहीं जा रहे हैं। ग्राम प्रधानों एवं गांववासियों की शिकायत पर पांचों पंचायतों के सफाई कर्मियों को कारण बताओ नोटिस देने के साथ स्पष्टीकरण मांगा है। संतोषजनक जवाब न देने पर निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। शुक्रवार को डीपीआरओ केके सिंह चौहान ने बताया कि निधौली कलां ब्लॉक क्षेत्र की गुढा में तैनात सफाई कर्मी दिनेश चंद्र, प्रताप पुर राजा में तैनात पुष्पेंद्र कुमार, भडौरा में तैनात प्रमोद कुमार एवं सावंतखेड़ा में तैनात सफाई कर्मी यशवीर सिंह नई तैनाती के बाद से एक बार भी ग्राम पंचायत में सफाई कार्य करने पहुंचे हैं। इसी प्रकार जैथरा ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत धुमरी और बड़ा गांव में तीन सफाई कर्मियों को तैनात किय...