प्रतापगढ़ - कुंडा, मार्च 17 -- गौरा, हिन्दुस्तान संवाद। फतनपुर थाना क्षेत्र के परसामऊ निवासी सुभाष गौतम की 22 वर्षीय बेटी आराधना सोमवार शाम गांव में ही बेर तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ी थी। अचानक पैर फिसलने से वह नीचे नाले के कीचड़ में मुंह के बल गिर गई। मौके पर मौजूद बच्चों के शोर मचाने गांव के लोग पहुंचे और उसे बाहर निकाला। परिजन उसे सीएचसी गौरा ले गए लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...