प्रयागराज, अप्रैल 4 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता।फरवरी से बेरोजगार हुए कई तदर्थ प्रशिक्षकों ने शहर छोड़ दिया है। दो महीने की बेरोजगारी के बाद घर की स्थिति बिगड़ने लगी तो आधा दर्जन प्रशिक्षक अपने-अपने गांव चले गए। बेरोजगारी के अलावा दो महीने का मानदेय नहीं मिलने के चलते भी प्रशिक्षकों का पलायन हुआ। तदर्थ प्रशिक्षक अभी तक अप्रैल से सेवा बहाल होने की प्रतीक्षा कर रहे थे। मार्च के अंतिम सप्ताह में नवीनीकरण का पत्र आने की संभावना थी। न नवीनीकरण पत्र आया और न ही दो महीने की पगार मिली। कुछ प्रशिक्षकों ने लखनऊ में खेल निदेशक डॉ. आरपी सिंह से मुलाकात की तो अप्रैल में बकाया मानदेय और नवीनीकरण पत्र जारी करने का आश्वासन दिया गया। प्रयागराज के तदर्थ प्रशिक्षकों ने बताया कि खेल निदेशालय आश्वासन दे रहा है लेकिन जबतक मानदेय और नवीनीकरण का पत्र हाथ में ...