पिथौरागढ़, मार्च 1 -- पिथौरागढ़। बजट सत्र के दौरान विधानसभा में संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल के गलत शब्दों के प्रयोग को लेकर पिथौरागढ़ बेरोजगार संगठन ने आक्रोश जताया है। शनिवार को बेरोजगार संगठन के अध्यक्ष हिमांशु गडकोटी ने बयान में कहा कि पहाड के युवाओं की भाजपा सरकार और शासन उपेक्षा करने का कार्य करता है। परीक्षा का केंद्र पिथौरागढ़ सहित अन्य पहाडी जनपदों को न बनाकर हमेशा मैदानी इलाकों को बनाया जाता है। भाजपा सरकार अब पहाड हतैषी बनने का ढिढोरा पीट रही है पर स्थिति इसके उलट है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...