देहरादून, नवम्बर 22 -- राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा कि बेरोजगारों और उपनल कर्मियों को आपस में उलझने की बजाय अपनी मांग को सरकार के सामने मुखरता से रखना चाहिए। कहा कि उन साजिशों से सतर्क रहने की आवश्यकता है जो बेरोजगारों को और उपनल कर्मियों को आपस में उलझाना चाहती है। कहा कि बेरोजगार संघ को उपनल के विनमितीकरण का विरोध करने के बजाये सिर्फ अपनी मांग उठानी चाहिए। शनिवार को प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में अध्यक्ष सेमवाल ने कहा कि विभिन्न विभागों में सैकड़ों अन्य पद रिक्त हैं लेकिन सरकार उन पर भर्तियां निकालने के लिए अध्याचन नहीं भेज रही है। राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी लगातार रिक्त पदों को भरने की मांग कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार को रोस्टर बनाकर सेवा में लगातार 10 साल पूरे करने वाले कार्मिकों को ...