देहरादून, सितम्बर 26 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। बेरोजगार संगठन के धरना प्रदर्शन को कवर करने पहुंचे यू ट्यूबर और उसके कैमरामैन साथ मारपीट की गई। घटना गुरुवार रात की है। घटना के कुछ देर बाद शिकायत मिलते ही डालनवाला कोतवाली पुलिस ने संगठन से जुड़े अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट, गाली गलौच की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर डालनवाला मनोज कुमार मैनवाल ने बताया कि घटना गुरुवार रात को परेड ग्राउंड के पास हुई। यहां बेरोजगार संगठन के कार्यकर्ता सोमवार से धरना दे रहे हैं। नोएडा स्थित न्यूज पोर्टल से जुड़े सुमित तिवारी और उनके कैमरामैन उमाकांत उपाध्याय प्रदर्शन को कवर करने पहुंचे थे। सुमित तिवारी ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि प्रदर्शनकारियों से सवाल पूछने पर वे भड़क गए। यहां मौजूद कुछ लोगों ने सुमित और उनके साथी संग ...