बोकारो, फरवरी 22 -- चास प्रतिनिधि। चास निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या-34 के विभिन्न मोहल्ला का समाजसेवी राज शर्मा ने भ्रमण किया। इस दौरान जर्जर सड़क, पेयजल संकट सहित मूलभूत सुविधाओं के किल्लत को लेकर नाराजगी जताया। वार्ड में नाली नही होने के कारण विभिन्न मोहल्ला में जल जमाव की समस्या है। घरों से निकलते गंदा पानी का जमाव इस कारण संपर्क पथों पर रहता है। नियमित फॉगिंग नहीं होने से मच्छरों से निवासी परेशान है। वार्ड में अटल क्लीनिक व कौशल प्रशिक्षण केन्द्र की मांग करने की बात कही। कहा कि इससे वार्ड के बेरोजगार युवकों को कौशल प्रशिक्षण मिल सकेगा। जिससे उन्हें आगे काम मिलने में सहूलियत होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...