गिरडीह, सितम्बर 26 -- झारखंडधाम, प्रतिनिधि। बेरोजगारी से बेजार जमुआ प्रखंड के बारोटांड़ दुम्मा गांव के युवक निगम कुमार ने ग्रेजुएशन कर खेती की ओर मुखातिब हुआ है। कृषि विभाग से बीस किलो मड़ुआ बीज प्राप्त कर अपने घर से थोड़ी ही दूरी पर स्थित ढाई एकड़ परती जमीन में उन्होंने मडुआ लगाया है। फसल इतनी अच्छी हुई कि लोग देखने पहुंच रहे हैं। मड़ुआ से लहलहा उठा खेत जो वर्षों से बंजर थे। आज खेत से ही मड़ुआ खरीदने के लिए व्यापारी और आम खरीददार आ रहे हैं। आज दस क्विंटल से पंद्रह क्विंटल मड़ुआ ऊपज होने की संभावना जताई जा रही है। पांच हजार रुपए क्विंटल मड़ुआ खरीदने के लिए लोग तैयार हैं। ऐसे में अब मडुआ नकदी और व्यावसायिक फसल की श्रेणी में खड़ा हो गया है। आनेवाले दिनों में इसकी खेती की ओर और भी युवा कदम बढ़ाएंगे। इस बाबत निगम कुमार ने कहा कि मिलेट में मड़ुआ ए...