पटना, सितम्बर 18 -- चुनावी साल में नीतीश कुमार की सरकार ने बेरोजगार युवाओं को लेकर बड़ा ऐलान किया है। स्नातक तक की पढ़ाई कर चुके युवक और युवती जो किसी नौकरी रोजगार में नहीं हैं उन्हें प्रति माह एक हजार रुपए का भत्ता दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसकी जानकारी दी। माना जा रहा है कि 2025 में एनडीए को 225 के लक्ष्य को साधने के लिए सरकार का यह अहम कदम है जो विपक्षियों को झटका दे सकता है। एक्स हैंडल पर नीतीश कुमार ने पोस्ट डालकर बताया कि राज्य सरकार के सात निश्चय कार्यक्रम अन्तर्गत पूर्व से संचालित मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का विस्तार किया गया है। इसके अन्तर्गत इंटर उत्तीर्ण युवक/युवतियों को पहले से दी जा रही स्वयं सहायता भत्ता योजना का लाभ अब कला, विज्ञान एवं वाणिज्य उत्तीर्ण स्नातक बेरोजगार युवक/यु...