गाजीपुर, जनवरी 11 -- गाजीपुर, संवाददाता। एसआईएस इंडिया लिमिटेड की ओर से बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें 13 और 14 जनवरी को जमानियां, 15 एवं 16 जनवरी रेवतीपुर , 18 एवं 19 जनवरी में मुहम्मदाबाद , 20 एवं 21 जनवरी बाराचवर, 22 एवं 23 जनवरी को भांवरकोल ब्लॉक में भर्ती किया जाएगा। डिप्टी कमांडेंट रजनीश कुमार राय ने बताया कि एसआईएस इंडिया लिमिटेड भारत की बहुराष्ट्रीय कम्पनी है, जो सिविल डिफेंस के तहत एनडीआरफ द्वारा ट्रेनिंग सभी प्रशिक्षु को भी दिया जाता है। सुरक्षा प्रदान करने का कार्य पूरे भारत व विदेशो में कर रही है। इस शिविर में सुरक्षा सैनिक, सुपरवाइजर की नियुक्ति की जाती है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि जौनपुर ट्रेनिंग सेंटर सुरक्षा सैनिक एवं सुपरवाइजर और ऑफिसर पद के लिए शारीरिक माप दण्ड निर्धारित किया गया है...