हरदोई, जून 6 -- हरदोई। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के अंतर्गत जनपद हरदोई को 2700 ऋण वितरित करने का लक्ष्य मिला है। इसके लिए जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। ताकि अधिक से अधिक बेरोजगारों को ऋण की सुविधा दी जा सके। जिलाधिकारी अनुनय झा ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के सम्बन्ध में बताया कि इसके तहत कोई भी युवा जो 21 वर्ष से 40 वर्ष की आयु के हैं और जिन्होंने 8वीं क्लास पास कर ली है, उनको 5 लाख तक का ब्याज मुक्त लोन सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। युवा इस ब्याज मुक्त ऋण का चार साल में भुगतान कर पाएंगे। जो भी युवा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाना चाहते हैं वह विकास खण्ड और निकाय स्तर लगाए गए कैम्पों में जाकर अपना आवेदन फार्म जमा कर सकते हैं और सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ पा सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन करने वाले के लिए कोई पूर...