मिर्जापुर, जनवरी 17 -- मिर्जापुर। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद एवं पार्टी के उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि इंटरमीडिएट पास 18 वर्ष के प्रत्येक युवा को दस हजार रुपये प्रति माह बेरोजगार भत्ता देने की सरकार से मांग की। साथ ही स्कूलों में संविधान की शिक्षा अनिवार्य किए जाने पर जोर दिया। राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा इससे देश का हर बच्चा, युवा को अपने संविधान के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त होगी। आप नेता संजय सिंह शुक्रवार को यहां से आठ दिवसीय रोजगार दो सामाजिक न्याय पदयात्रा के शुभारंभ करते हुए सिविल लाइन रोड स्थित सिटी क्लब मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि एसआईआर के नाम पर वोट चोरी का आरोप लगया। प्रदेश देश में लगभग 45 करोड़ शिक्षित बेरोजगार हैं। युवा पढ़ने के बाद आईएस, पीसीएस, पीओ, एससी की तैयारी करता है,...