मोतिहारी, जून 14 -- मोतिहारी। जिले के बेरोजगार युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने के लिए निजी क्षेत्र की सत्या माइक्रो कैपिटल लिमिटेड कम्पनी चौदह जून को जिला नियोजनालय में जॉब कैम्प लगाएगी। कम्पनी के प्रतिनिधि साक्षात्कार के आधार पर इंटर पास युवाओं का चयन एक्जीक्यूटिव पद पर करेंगे। जिला नियोजन पदाधिकारी मुकुंद माधव ने बताया कि चयन के लिए युवाओं के पास बाइक व ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है। जॉब का कार्यक्षेत्र बिहार के विभिन्न जिलों में होगा। उन्होंने बताया कि चयनित युवाओं को कम्पनी के नियमानुसार मानदेय, आवास व बीमा आदि सुविधाएं उपलब्ध होंगी। रिक्त पदों की संख्या 150 है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...