गढ़वा, नवम्बर 4 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। विश्व स्तरीय एसआईएस ग्रुप की ओर से 21 नवंबर तक जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए, सुरक्षा सैनिकों और सुपरवाइजर के रजिस्ट्रेशन के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह जानकारी जोनल कमांडेंट रमेश कुमार जायवाल ने दी। उन्होंने बताया कि गढ़वा जिला के ग्रामीण और शहरी युवाओं के लिए यह सुनहरा मौका है। 775 पदों पर चयन होगा। युवाओं का चयन कर 65 साल तक स्थायी नियुक्ति प्रदान की जायेगी। उन्होंने बताया कि युवाओं को शुरूआत में राज्य और केंद्र सरकार के न्यूनतम वेतन और भत्ते मिलेंगे। उनकी तैनाती जहां पर होगी राज्य सरकार के न्यूनतम वेतन अधिनियम एक्ट 1984 के अंतर्गत अन्य भत्ता, सरकारी पेंशन, विधवा पेंशन पीएफ, ग्रेच्युटी, ईएसआई, ग्रुप इंश्योरेंस, बोनस, मेडिक्लेम, दो बच्चों को आईपीएस देहरादून में पढ़ाने की व्यवस्था, एम्प्लॉय स्टॉक ऑप...