चाईबासा, मई 10 -- चक्रधरपुर, झारखंड सरकार के श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग द्वारा चक्रधरपुर के सिस्टर निवेदिता महिला इंटर कॉलेज में जिले के शिक्षित बेरोजगार युवक युवतियों के लिए एक दिवसीय भर्ती कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें पश्चिम बंगाल, तिमलनाडू सहित कई प्रदेश के विभिन्न कंपनियों के एचआर द्वारा युवक युवतियों का नौकरी के लिए चयन किया गया। इस शिविर में करीब पचास से अधिक युवाओं ने नौकरी के लिए आवेदन जमा किया। वहीं कंपनी के एचआर द्वारा उन्हें नौकरी के दौरान मिलने वाली सुविधा और पारिश्रमिक सहित अन्य विषयों की जानकारी दी गई। इस दौरान श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग चक्रधरपुर कार्यालय के कर्मचारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...