मधेपुरा, सितम्बर 28 -- मधेपुरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। स्नातक उत्तीर्ण 20 से 25 आयु वर्ग के बेरोजगार युवकों को अब सरकार दो वर्षों तक एक हजार रुपए प्रतिमाह की दर से सहायता राशि देगी। बताया गया कि सात निश्चय के तहत मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना 2016 से प्रारंभ है। इसके तहत पूर्व से इंटर उत्तीर्ण युवक-युवतियों को रोजगार तलाश करने के लिए भत्ता का लाभ दिया जा रहा है। अब उक्त योजना के तहत 20-25 आयु वर्ग में आने वाले युवक-युवतियां राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों से स्नातक उत्तीर्ण है और किसी तरह का रोजगार प्राप्त नहीं किये हैं। ऐसे युवक और युवतियों को भी एक हजार रुपए प्रतिमाह की दर से अधिकतम दो वर्षों तक इस योजना का लाभ दिया जाएगा। इस योजना के तहत स्नातक उर्तीण युवक-युवतियां जो स्वयं सहायता भत्ता क...