देहरादून, मार्च 19 -- उत्तराखंड में कला विषयों में 789 नए अतिथि शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने सभी सीईओ को रिक्त पदों का ब्योरा और मेरिट लिस्ट भेज दी। सभी को एक अप्रैल से नियुक्तियां देने के निर्देश दिए गए हैं। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि सभी अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति पर्वतीय और दुर्गम क्षेत्रों के स्कूलों में की जाएगी। उन्होंने कहा कि माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों की कमी और राज्य लोक सेवा आयोग से प्रवक्ता शिक्षकों के मिलने में हो रही देरी को देखते अतिथि शिक्षकों की एक और भर्ती करने का निर्णय किया गया है। इसके तहत हिन्दी विषय में 193, भूगोल- 90, अर्थशास्त्रत्त्-194, नागरिकशास्त्रत्त्-217 तथा इतिहास विषय में 95 अतिथि शिक्षकों को नियुक्त किया जाएगा। चमोली में 101, पिथौरागढ़- 98, पौड़ी-154,...