देहरादून, जुलाई 18 -- बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट एलोपैथिक संघ ने देहरादून जिले की नई कार्यकारिणी का गठन किया है। इंदु भंडारी को जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। एसोसिएशन के पहले प्रांतीय अधिवेशन के बाद दून जिले की नई कार्यकारिणी गठित करने का निर्णय लिया गया। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सुधीर रावत ने बताया कि नवनियुक्त जिलाध्यक्ष इंदु भंडारी के साथ प्रियंका पैन्यूली उपाध्यक्ष, आशीष पुरोहित महामंत्री और विकास जगूड़ी सचिव की जिम्मेदारी संभालेंगे। नीलम धीमान को कोषाध्यक्ष, पूजा कोटनाला को मीडिया प्रभारी के साथ ही वंदना भंडारी को जिला संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है। प्रदेश अध्यक्ष की ओर से शीशपाल कठैत को जिला प्रभारी का दायित्व दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...