बिहारशरीफ, मार्च 19 -- बेरोजगार पति को छोड़ जीएनएम पत्नी प्रेमी संग फरार नालंदा, निज संवाददाता। खेत बेचकर पत्नी को जीएमएन बनाना बेरोजगार पति को मंहगा पड़ गया। पीड़ित पति शेखपुरा का रहने वाला है। 29 जून 2020 में उसके बहनोई ने नालंदा थाना के एक गांव में उसकी शादी करायी थी। शादी के कुछ माह बाद पत्नी ने जीएनएम कोर्स करने के लिए दबाब डाली। पति ने खेत बेचकर ग्वालियर नर्सिंग कालेज, मध्यप्रदेश में पत्नी का नामांकन कराया। इस बीच उसे पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई। जीएनएम का कोर्स पूरा होते ही पत्नी के तेवर बदल गया। छोटी-छोटी बात पर विवाद करने लगीं। एक माह पहले दोनों ने पुणे में नौकरी करने का निर्णय लिया। वह काटून फैक्ट्री तो पत्नी नर्सिंग हॉस्पीटल में नर्स का काम करने लगी। अचानक तीन फरवरी को वह लापता हो गई। थाना प्रभारी निशि कुमार ने बताया कि पति ने आवेद...