चम्पावत, जुलाई 13 -- बेरोजगार डिप्लोमा फार्मेसिस्ट संगठन की नयी कार्यकारणी का गठन किया गया। पूर्व अध्यक्ष भास्कर शर्मा की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से सरिता खम्पा को अध्यक्ष भीम भट्ट को उपाध्यक्ष, गोपाल देव को महामंत्री, कविता बुराठी को सचिव, राजेंद्र प्रसाद को कोषाध्यक्ष और नवनीत गहतोड़ी को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया। इस दौरान बैठक में बेरोजगार डिप्लोमा फार्मेसिस्ट संघ के सदस्यों ने फार्मेसी संवर्ग को बचाने के लिये सभी को संगठित होने पर चर्चा की गई। इसके साथ ही मेडिकल स्टोरों में किराये में दिये लाइसेंस को हटाने पर चर्चा हुई। इस दौरान बैठक में चतुर महराना, पंकज मुरारी, संदीप सक्टा, हेम जोशी, हेमंत जोशी आदि मौजूद रहे। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...