बोकारो, फरवरी 3 -- पेटरवार। पेटरवार न्यू बस पड़ाव स्थित पीएंडएन कंप्यूटर सेंटर का उद्घाटन मुख्य अतिथि मंत्री योगेंद्र प्रसाद व विशिष्ठ अतिथि गोमिया के पूर्व विधायक बबीता देवी ने संयुक्त रूप से रविवार को फीता काटकर किया। इससे पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक का आयोजनकर्ताओं की ओर से उनका स्वागत किया गया। मौके पर मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि यह सेंटर जिले का पहला सेंटर है जहां एक साथ तीन सौ कंप्यूटर से शिक्षित युवक-युवतियों को कंप्यूटर की शिक्षा दी जाएगी। मौके पर कसमार प्रखंड के प्रमुख नियोति दे, विशेश्वर महतो सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...