कुशीनगर, अगस्त 20 -- कुशीनगर। उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन के अंतर्गत गठित जिला कार्यकारी समिति की पहली बैठक में डीएम महेन्द्र सिंह तंवर ने कहा कि जिले के बेरोजगार अभ्यर्थियों, कुशल श्रमिकों और औद्योगिक संस्थानों, नियोजकों का पंजीकरण रोजगार संगम पोर्टल (https://rojgaarsangam.up.gov.in) पर कराया जाए। उन्होंने बताया कि बेरोजगार अभ्यर्थी जॉबसीकर और संस्थान, नियोजक एम्प्लॉयर के रूप में पंजीकरण करा सकते हैं। डीएम ने बताया कि पोर्टल पर जॉबसीकर पंजीकरण के लिये अभ्यर्थी को अपना नाम, जिला, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी दर्ज करना होगा। ओटीपी सत्यापन के बाद शैक्षिक योग्यता, तकनीकी कौशल और अनुभव जैसी जानकारियां भरकर प्रोफाइल पूर्ण करना होगा। इसके बाद अभ्यर्थी अपनी योग्यता के अनुसार पोर्टल पर उपलब्ध रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। वह...