गोपालगंज, जून 1 -- उचकागांव। स्थानीय थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर गांव में पुलिस ने छापेमारी कर उत्तर प्रदेश के 10 बेरोजगारों से आठ लाख 45 हजार रुएये की ठगी करने के मामले में आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित रंजन कुमार सिंह उर्फ मुकेश रावत है। उसके पास से पुलिस ने विदेश भेजने के लिए प्रचार करने में प्रयोग करने वाला लगभग एक हजार पंपलेट की प्रति व फर्जी पता लिखा हुआ आधार कार्ड बरामद हुआ। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...