पटना, सितम्बर 18 -- चुनावी साल में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ग्रेजुएट बेरोजगारों को अधिकतम दो साल तक 1000 रुपये मासिक भत्ता देने का ऐलान कर दिया है। स्नातक पास वैसे युवक और युवती जिनके पास नौकरी-रोजगार नहीं हैं, उन्हें मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता का लाभ दिया जाएगा। सरकार की यह योजना पहले से चल रही है, लेकिन अब तक इंटर पास नौजवानों को ही इसका फायदा मिलता था। अब ग्रेजुएट बेरोजगारों को भी इस भत्ता के दायरे में लाया गया है। सीएम नीतीश ने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसकी जानकारी दी। 2025 में 225 सीट का लक्ष्य साधने के लिए एनडीए सरकार लगातार अलग-अलग वर्ग के लोगों को नकद लाभ देने वाली योजनाओं का ऐलान कर रही है। नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर बताया कि राज्य सरकार के सात निश्चय कार्यक्रम अन्तर्गत पूर्व से संचालित मुख्यमंत्री न...