प्रयागराज, मई 31 -- परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर बेरोजगार शनिवार को चौथे दिन उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के बाहर बेमियादी धरने पर बैठे रहे। छात्रों ने घोषणा की कि सरकार जल्द निर्णय नहीं लेती है तो दो जून को महाधरना करेंगे, जिसमें पूरे प्रदेश से अभ्यर्थी पहुंचने वाले हैं। इस दौरान आयोग ने जिलाधिकारी (डीएम) और पुलिस कमिश्नर (सीपी) को पत्र लिखकर धरना दे रहे अभ्यर्थियों को हटाने का अनुरोध किया है। उपसचिव डॉ. शिवजी मालवीय ने पत्र में लिखा है कि आयोग की ओर से अशासकीय सहायता प्राप्त प्राथमिक, उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों तथा महाविद्यालयों, अटल आवासीय समिति तथा व्यवसायिक शिक्षा इत्यादि के अध्यापकों/प्राध्यापकों के चयन की कार्यवाही की जाती है। आयोग ने पिछले महीने में असिस्टेंट प्रोफेसर विज्ञापन संख्या 51 की लिखित प...