घाटशिला, दिसम्बर 18 -- घाटशिला, संवाददाता। श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विभाग विभाग झारखंड सरकार के द्वारा घाटशिला नियोजनालय की ओर से बुधवार को रोजगार मेला का आयोजन लालडीह नियोजनालय के समीप एक मैदान में किया गया। रोजगार मेला का उद्घाटन विधायक सोमेश चन्द्र सोरेन ने दीप जलाकर किया। इस दौरान कई स्टॉलो का निरीक्षण करने के बाद बेरोजगारों के बीच नियुक्ति पत्र भी बांटे गये। विधायक ने कहा कि झारखंड सरकार की पहल है कि अधिक से अधिक बेरोजगारों को रोजगार के माध्यम से जोड़ा जाये। यह पहल भी सरकार आपके द्वार जैसा है कि क्योंकि विभिन्न कंपनियां आपके घर आकर आपको नौकरी देने के लिए प्रोतत्साहित कर रही है, अगर आपके योग्यता है तो आप अपना योग्यतानुसार रोजगार प्राप्त कर सकते है। विधायक ने कहा कि क्षेत्र के बरोजगारो को रोजगार से जोड़ने को लेकर वह लगातार घाटशिल...