बागेश्वर, सितम्बर 26 -- बागेवर,संवाददाता। जिला कांग्रेस कमेटी ने यूकेएसएससी पेपर लीक मामले में धरना-प्रदर्शन किया। कहा इसकी जांच सेवानिवृत्त जज के साथ ही सीबीआई से होनी चाहिए। ऐसा नहीं होने पर कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी। शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ता गांधी पार्क पर एकत्र हुए। यहां नारेबाजी के साथ धरना दिया। जिलाध्यक्ष भगवत सिंह डसीला ने कहा कि पेपर लीक कर युवाओं को छला जा रहा है। बेरोजगार युवा सड़कों पर उतर रहे हैं। भाजपा सरकार नकल रोकने में पूरी तरह नाकाम हो गई है। उन्होंने 21 सितंबर को हुई परीक्षा को निरस्त कराने की मांग की। इस अवसर पर पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, राजेंद्र परिहार, गोविंद बिष्ट, दीपक गड़िया, बलवंत राम, अर्जुन भट्ट, कमल सिंह, लोकमणि पाठक, बहादुर सिंह बिष्ट, पनी राम, कुंदन गरी, लक्ष्मी धर्मशक्तू, बालकृष्ण, रमेश चंद्र, पूजा आ...