भोपाल, जुलाई 10 -- मध्य प्रदेश सरकार ने बेरोजगार युवक-युवतियों को बड़ी खुशखबरी देते हुए राज्य में अगले तीन सालों के दौरान बड़े पैमाने पर भर्तियां करने की योजना बनाई है। इस दौरान सरकार ने प्रदेश की तीन बिजली वितरण कंपनियों में 49 हजार 263 नए पद सृजित करने को मंजूरी दे दी। इनमें से 30 हजार पदों पर नई भर्तियां की जाएंगी, जबकि बाकी पर प्रमोशन प्रस्तावित हैं। इन भर्तियों की शुरुआत इसी साल यानी वित्त वर्ष 2025-26 से होगी, और अगले 3 साल के दौरान भर्ती प्रक्रिया पूरी करने की योजना है। यानी 30 हजार पदों में से हर साल 10 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी। इस बात का फैसला बुधवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में राजधानी भोपाल में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया। कैबिनेट मीटिंग के बाद उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने बताया कि बैठक में बिजली कंपन...