गया, जून 11 -- नौकरी दो या सत्ता छोड़ो के नारों को बुलंद करते हुए गुरुवार को गया समाहरणालय के समक्ष कांग्रेसी कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे। कार्यकर्ता बेरोजगारी-पलायन के खिलाफ विशाल प्रदर्शन कर डीएम के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को इस संबंध में विस्तृत ज्ञापन भी देंगे। इसे लेकर बुधवार को राजेन्द्र आश्रम में प्रेसवार्ता की गयी। गया जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, बिहार प्रदेश अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मोहम्मद उमैर खान, डॉ. शशि शेखर सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष शहाबुद्दीन रहमानी आदि ने कहा कि बिहार राज्य के 45 विभिन्न सरकारी विभागों में 5 लाख रिक्त पदों पर अविलंब बहाली करने, राज्य स्तरीय नौकरियों में शत प्रतिशत डोमिसाइल नीति लागू कराने, वित्त रहित अनुद...