मुरादाबाद, जनवरी 16 -- स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस(युवा दिवस)से आरंभ हुई स्वदेशी जागरण मंच एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के तत्वावधान में निकाली गई स्वदेशी संकल्प यात्रा का शुक्रवार आज द्वितीय चरण रहा। युवा, छात्र, छात्राएं आदि सभी एसएसके इंटर कालेज में एकत्र हुए। युवाओं को संबोधित करते हुए डा. राजीव कुमार ने कहा बेरोजगारी पश्चिमी संस्कृति की देन है। हमारे देश में बेरोजगोरी का कोई शब्द नहीं हैं। मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार पांडे युवाओं को उद्यमिता की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए कहा अपने आत्मनिर्भर बनने के लिए स्वदेशी को अपनाना होगा। अंत में उद्यमिता के माध्यम से भारत को महान बनाने की शपथ दिलाई गई। इसके बाद संकल्प दौड़ आरंभ हुई। इसमें सभी स्वदेशी समर्थन के नारे लिखी तख्तियां लिए थे। यात्रा के समापन पर सभी को भारत ...